खेल

जोकोविच के पिता ने कहा, मामला समाप्त हो चुका है

बेलग्रेड, 12 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। नोवाक जोकोविच पर अब भी आस्ट्रेलिया से निर्वासित होने की तलवार लटक रही है लेकिन सर्बिया में उनके पिता ने कहा कि यह मामला समाप्त हो चुका है।

सरजान जोकोविच ने बोस्निया सर्ब टीवी स्टेशन आरटीआरएस से कहा, ‘‘नोवाक जोकोविच लेकर बनी पूरी स्थिति आस्ट्रेलियाई अदालत के फैसले के साथ ही समाप्त हो गयी है।’’

सर्बिया में जोकोविच को भारी समर्थन मिल रहा। जोकोविच को यदि आस्ट्रेलिया में रहने की अनुमति मिल जाती है तो वह आस्ट्रेलियाई ओपन में अपने खिताब का बचाव करने के लिये उतरेंगे।

लेकिन उनके अगले सोमवार से शुरू होने वाले साल के पहले ग्रैंडस्लैम में भाग लेने को लेकर अब भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। जोकोविच को अदालत ने देश में रहने की अनुमति दे रखी है लेकिन उन्होंने कोविड-19 के लिये टीकाकरण नहीं किया है और उन्हें अब भी निर्वासित किया जा सकता है।

इस सबके बावजूद सरजान जोकोविच ने अपना पक्ष रखा।

उन्होंने कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया की एक अदालत और स्वतंत्र जज ने सभी तथ्यों की सात घंटे तक जांच के बाद तय किया कि किसी तरह की अस्पष्टता नहीं है और नोवाक आस्ट्रेलिया में प्रवेश करने और अपना काम करने के लिये स्वतंत्र है।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *