सक्षम भारती द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानंद आजीविका महोत्सव मे बस्ता की भागीदारी
नई दिल्ली l (इंदजीत सिंह) सक्षम भारती द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानंद आजीविका महोत्सव(रोजगार मेले) का आयोजन इन्दिरा गांधी कला केन्द्र नोएडा मे किया गया जिसमे देश की कई जानी माने प्रतिष्ठित संस्थानो ने अपनी अपनी कम्पनी के स्टाल लगाकर युवाओ को रोजगार उपलब्ध करने के लिए अपने प्रतिनिधि के माध्यम से सहायता उपलब्ध कराई, इस स्वामी विवेकानंद आजीविका महोत्सव (रोजगार मेले) के लिए युवाओ की भागीदारी निश्चित करने के लिए ,Bhimrao Ambedkar Social Transformation Association(BASTA) संस्था ने अहम भूमिका निभाई, नांगलोई क्षेत्र से बस द्वारा युवाओ को कार्यक्रम स्थाल तक ले जाने की व्यवस्था की गई,युवाओ को इस समारोह मे जाने के लिए श्री अनिल कुमार (नन्हे) प्रेरित किया, इस अवसर का लाभ उठाने के लिए मादीपुर क्षेत्र के युवाओ की भागीदारी रही,इस आजीविका महोत्सव मे युवाओ को विभिन्न कम्पनी के कार्यशैली,उसकी आवश्यकताए,रोजगार के अवसर ओर भविष्य मे रोजगार के अवसर की जानकारी उपलब्ध कराई गई,कार्यक्रम मे एक सेमिनार द्वारा अनेक जाने माने व्यवसायिक व्यक्तियो,प्रशासनिक अधिकारियो ओर व्यवसायिक संस्थान के संचालक द्वारा युवाओ को मार्गदर्शन भी मिला,सक्षम भारती के श्री विनोद कालरा ने महोत्सव मे आए सभी लोगो व युवाओ को सक्षम भारती की उपलब्धियो की जानकारी दी,इस अवसर पर भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन संगठन,(BASTA) के संयोजक श्री राजेन्द्र खर्रा ने सक्षम भारती के कार्यो की सराहना करते हुए इस संस्था को युवाओ का मार्गदर्शन करने वाली बताया,व बस्ता के कोषाध्यक्ष श्री प्रवीण बागडी ने सभी युवाओ को मार्गदर्शन करते है उन्हे उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी