मैं संविधान के अनुसार जिम्मेदारियों का निर्वहन करूंगा: हिमाचल के नामित राज्यपाल दत्तात्रेय
हैदराबाद, 01 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। पूर्व केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नामित करने के लिए रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया और कहा कि वह अपनी जिम्मेदारियों को संविधान के अनुसार निभाएंगे। तेलंगाना के भाजपा नेता ने पीटीआई-भाषा से कहा कि मैं माननीय प्रधानमंत्री और माननीय गृहमंत्री का आभारी हूं जिन्होंने मुझपर भरोसा किया। मैं राज्यपाल के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों को संवैधानिक और लोकतांत्रिक तरीके से निभाऊंगा। मैं इस फैसले से बहुत खुश हूं। दत्तात्रेय ने कहा कि पिछली सरकार में मंत्रिमंडल से हटाने पर मुझसे राज्यपाल पद देने का कोई वादा नहीं किया गया था। न ही मुझे पिछला चुनाव नहीं लड़ने का अफसोस है। तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामा राव और राज्य में भाजपा प्रवक्ता कृष्ण सागर राव ने दत्तात्रेय को राज्यपाल बनाए जाने का स्वागत किया। रामा राव ने ट्वीट किया, हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त होने पर दत्तात्रेय को बहुत-बहुत बधाई। नई भूमिका में बेहतर कार्य की कामना करता हूं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा, दत्तात्रेय भाजपा में पिछले 40 साल से विभिन्न पदों पर सक्रियता से कार्य कर रहे हैं। मैं हिमाचल प्रदेश के संवैधानिक प्रमुख के पद पर उनकी पदोन्न्ति से प्रसन्न हूं। 12 जून 1947 को जन्मे दत्तात्रेय सिकंदराबाद से चार बार लोकसभा सांसद और 1996-1998 के बीच अविभाजित आंध्र प्रदेश के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रह चुके हैं। दत्तात्रेय ने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में विभिन्न मंत्रालयों में बतौर राज्यमंत्री कार्य किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र की पिछली सरकार में वह नवंबर 2014 से सितंबर 2017 के बीच श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रहे। सितंबर 2003 से मई 2004 के बीच उन्होंने शहरी विकास और गरीबी उन्मूलन मंत्रालय में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार की जिम्मेदारी निभाई। दत्तात्रेय 1960 के दशक में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रचारक रहे। हालांकि, उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा। आपातकाल के दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया था। दत्तात्रेय उस्मानिया विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक हैं। वह लोकसभा सदस्य रहने के दौरान कई संसदीय समितियों के सदस्य भी रहे।