‘83’ की स्क्रीनिंग पर विक्की कौशल के पापा का ये अंदाज देख कायल हुए फैंस, बोले- अंकल आप प्यारे हो
मुंबई, 23 दिसंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। बॉलिवुड ऐक्टर रणवीर सिंह की मूवी ‘83’ बस थियेटर्स में रिलीज होने वाली है। इससे पहले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई, जहां डायरेक्टर कबीर खान, उनकी वाइफ मिनी माथुर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, रवि शास्त्री, पंकज त्रिपाठी, साकिब सलीम, करण जौहर, आयुष्मान खुराना, आलिया भट्ट सहित तमाम सितारे वहां पहुंचे। विक्की कौशल के पिता श्याम कौशल ने भी फिल्म देखी और रेड कारपेट पर मेकर्स और रणवीर की तारीफ की। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद एक कैमरापर्सन के सिर पर प्यार से हाथ फेरा। विक्की के पिता का ये सादगी भरा अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। सभी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
रणवीर सिंह की मूवी ‘83’ देखने के बाद जब विक्की के पिता श्याम कौशल वापस लौटते हैं तो पपराजी उनसे सवाल पूछती है कि मूवी कैसी है? इसके जवाब में वो कहते हैं, ‘मैंने जितनी मूवीज देखती हैं, उनमें से बेस्ट में से एक है। सभी का किरदार अच्छा था, लेकिन रणवीर सिंह ने जिस तरह से किरदार निभाया और खुद को उसमें ढाला, वो सैल्यूट के काबिल है।’
इसके बाद जब श्याम जाने लगते हैं, तभी उनकी नजर एक कैमरापर्सन पर पड़ती है। वो उसके कंधे और सिर पर हाथ फेरते हैं और इसके बाद पपराजी की तारीफ करते हुए कहते हैं, ‘आप सभी बहुत अच्छे हैं।’
श्याम कौशल का सादगी भरा अंदाज देखकर फैंस उनके कायल हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘प्यारे हो अंकल आप।’ वहीं दूसरे ने कॉमेंट किया, ‘दिल जीत लिया।’
बता दें कि विक्की के पापा श्याम फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर हैं। उन्होंने कई बड़ी फिल्मों के ऐक्शन सीन्स को डायरेक्ट किया है। वो अपनी बहू कटरीना के साथ भी 2015 में काम कर चुके हैं। उन्होंने ‘फैंटम’ मूवी का ऐक्शन सीन डायरेक्ट किया था।