नई दिल्ली न्यूज़

ड्राई डे पर शराब बेचने के आरोप में नाबालिग सहित सात गिरफ्तार

नई दिल्ली, 25 अगस्त (सक्षम भारत)। ड्राई डे पर शराब बेचने वालों पर बाहरी उत्तरी जिला पुलिस ने लगाम लगाते हुए तीन महिलाओं और एक नाबालिग समेत सात शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. बालिग आरोपितों की पहचान मान सिंह उर्फ काला, रणधीर, कमला, मोनिका, ‘सुमन’, और मेनाज के रूप में हुई है. इनके पास से दो वाहन, एक पिस्टल और 8242 शराब की बोतलें मिली हैं. सभी को शनिवार देररात गिरफ्तार किया गया.

बाहरी उत्तरी जिले के डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया कि त्योहारी सीजन और ड्राई डे पर जिला पुलिस को शराब तस्करों पर निगाह रखने के निर्देश दिए गए थे. नारकोटिक्स शाखा ने प्रहलादपुर-खेड़ा रोड पर चेकिंग के दौरान मान सिंह को 2000 शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से वारदात इस्तेमाल वाहन भी जब्त किया. वह आधा दर्जन वारदात में पहले भी शामिल रहा है.

नरेला पुलिस ने एक नाबालिग को स्विफ्ट कार के साथ पकड़ा. कार की तलाशी लेने पर 2000 शराब बोतलें बरामद की. अलीपुर पुलिस ने सिंधू बॉर्डर के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान उत्तराखंड नंबर की कार से 1750 शराब की बोतलें जब्त की. अलीपुर पुलिस ने अमरजीत सिंह को 185 अवैध शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया. स्वरूप नगर के कांस्टेबल मुकेश ने कादीपुर,खड्डा कॉलोनी और भट्टा रोड की रहने वाली तीन महिलाओं को 224 शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *