देश दुनिया

स्पा की आड़ में देह व्यापार चलाते पांच विदेशी युवतियां व चार युवक गिरफ्तार

चित्तौडगढ़, 25 अगस्त (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने पुलिस उप अधीक्षक अश्विनी अत्रे के नेतृत्व में शनिवार रात कोतवाली थाना क्षेत्र में देह व्यापार पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए शहर की एक होटल में मसाज पार्लर के नाम पर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. मामले में पुलिस ने पांच विदेशी युवतियों एवं चार युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तलाशी लेकर इनके कब्जे से 1 लाख 90 हजार रुपये नगद भी बरामद किए गए है. इस सम्बंध में कोतवाली थाना चित्तौडगढ़ में पीटा एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि शहर की विभिन्न होटलों में मसाज पार्लर के नाम पर देह व्यापार चलने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही शनिवार रात को पुलिस उप अधीक्षक अश्विनी अत्रे के नेतृत्व में मुख्यालय के कांस्टेबल व महिला कांस्टेबल की टीम का गठन कर सूचना के आधार पर कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित होटल कुंभा पैलेस में पुलिस ने अपना बोगस ग्राहक बनाकर भेजा. यहां पार्लर संचालक से बात की. संचालक ने 2 हजार रुपये लेकर एक लड़की से बात की जो कि उसके साथ अनैतिक संबंध के लिए तैयार हो गई. इसमें से 1 हजार रुपये लड़की ने रखे व एक हजार रुपये संचालक को दे दिए. इसी दौरान पुलिस के बोगस ग्राहक ने बाहर खड़ी पुलिस टीम को इशारा कर दिया गया. इस पर टीम के सदस्यों ने होटल के मसाज पार्लर पर छापा मार दिया.

छापे के दौरान होटल के विभिन्न कमरों में दो युवतियां आरोपितों के साथ अंतरंग वस्त्रों में पाई गई एवं तीन अन्य युवतियां ग्राहकों के इंतजार में मिली. उक्त पांचो विदेशी युवतियों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया जाकर कोतवाली थाना लाया गया. इसमें से पांच विदेशी युवतियों सहित ग्राहक प्रतापनगर चित्तौडगढ़ निवासी 48 वर्षीय महेश पुत्र शांतिलाल जैन, गोपालनगर निवासी 30 वर्षीय गोपाल उर्फ कृष्ण गोपाल पुत्र लालाराम शर्मा व उक्त सेक्स रैकेट के संचालक गणेश नगर पिलानी जिला झुंझुनू निवासी सौरभ पुत्र बाबूलाल शर्मा तथा मानोता थाना खेतड़ी जिला झुंझुनू निवासी अमित पुत्र आत्माराम सैनी को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से 1 लाख 90 हजार रुपये नगद भी बरामद किए है.

पुलिस के मुताबिक आरोपित सौरभ व अमित झुंझुनू जिले के रहने वाले हैं, वे लोग थाईलैंड से विजिटर विजा पर लड़कियां भारत लेकर आते हैं. इसके बाद इनसे देह व्यापार का धंधा करवाते हैं, जिससे कमाई का आधा हिस्सा वह स्वयं रखती व आधा हिस्सा संचालक को देती थी. पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने कबूला कि उन्हें पार्लर में काम करने के लिए 8 हजार रुपये मासिक मिलते थे. इसके अलावा जिस्मफरोशी के लिए उन्हें अलग से पैसे मिलते थे. आरोपित ग्राहकों से 2 से 3 हजार रुपये लेते थे और उन्हें अपना पक्का ग्राहक बना लेते थे. उक्त मामले में ग्राहकों पर भी गाज गिरेगी जो कि वहां पर नियमित आते जाते थे. सेक्स रैकेट के मुख्य संचालक व होटल मालिक दिनेश शर्मा की तलाश जारी है. सौरव व अमित का पीसी रिमांड लिया जाकर साथी मुल्जिमानों के बारे में अनुसंधान जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *