शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे टूटा
मुंबई, 11 मई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। घरेलू शेयर बाजार में कमजोर रुख और अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के चलते रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 18 पैसे टूटकर 73.53 के स्तर पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता से भी निवेशकों की भावनाएं प्रभावित हुईं। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू इकाई अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.47 पर खुली, और आगे गिरावट दर्ज करते हुए 73.53 के स्तर पर आ गई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 18 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.35 पर बंद हुआ था।