चीन ने पाक सेना प्रमुख जनरल बावजा के सेवा विस्तार का स्वागत किया
बीजिंग, 21 अगस्त (ऐजेंसी सक्षम भारत)। चीन ने पाकिस्तानी फौज के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को चीनी सरकार का पुराना दोस्त बताते हुए उन्हें तीन साल का सेवा विस्तार देने का बुधवार को स्वागत किया। चीन ने कहा कि उन्होंने दोनों देशों के द्विपक्षीय रिश्तों में ठोस योगदान दिया है। पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने जनरल बाजवा को नवंबर 2016 में सेना प्रमुख बनाया था। उन्हें इस साल नवंबर में सेवानिवृत होना है, लेकिन मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान ने क्षेत्रीय सुरक्षा माहौल को देखते हुए उनके कार्यकाल को तीन साल के लिए बढ़ा दिया। सरकार ने यह फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव तथा अमेरिका और तालिबान के बीच पाकिस्तान द्वारा कराई जा रही अफगान शांति वार्ता की पृष्ठभूमि में किया है। जनरल बाजवा को सेवा विस्तार दिए जाने के संबंध में किए गए सवाल पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने प्रेस वार्ता में यहां बताया कि पाकिस्तानी सेना के प्रमुख ने चीन और पाकिस्तान के रिश्तों में ठोस योगदान दिया है। उन्होंने कहा, हमने पाकिस्तानी सरकार के फैसले को देखा है। जनरल बाजवा पाकिस्तानी फौज के असाधारण नेता हैं। वह चीनी सरकार और सेना के बहुत पुराने मित्र भी हैं। चीन की सरकारी मीडिया के सवाल के जवाब में शुआंग ने कहा, उन्होंने चीन-पाकिस्तान के रिश्तों में ठोस योगदान दिया है। हमारा मानना है कि पाकिस्तानी फौज उनके नेतृत्व में पाकिस्तान की संप्रभुता, सुरक्षा हित और क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता को बनाए रखने में योगदान देती रहेगी। गौरतलब है कि जनरल बाजवा ने 60 अरब अमेरिकी डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) के तहत पाकिस्तान में चीनी हितों की हिफाजत करने का वादा किया है। सीपीईसी चीन के सबसे बड़े प्रांत शीनजिआंग को पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ग्वादर बंदरगाह से जोड़ेगा। बता दें कि आम तौर पर चीन विदेशी सरकारों द्वारा अधिकारियों की नियुक्ति पर टिप्पणी नहीं करता है।