रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी उद्योग को बढ़ावा देने की जरूरत: राजनाथ सिंह
नई दिल्ली, 20 अगस्त (सक्षम भारत)। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि रक्षा क्षेत्र में विदेशी निर्भरता कम करने के लिए स्वदेशी रक्षा उद्योग की क्षमता विकास करना जरूरी है.
भारतीय वायुसेना के आधुनिकीकरण और स्वदेशीकरण विषय पर आयोजित संगोष्ठी में राजनाथ ने वायुसेना की पाकिस्तान के बालाकोट में किए गए हमले की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे सेना की पहुंच और मारक क्षमता का पता चलता है.
इस दौरान रक्षामंत्री ने कहा कि भारत सरकार निजी क्षेत्र को जल्द ही सार्वजनिक क्षेत्र से जुड़ी परिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराएगी. उन्होंने कहा कि हाल ही में हितधारकों के साथ हुई चर्चा के दौरान, जिसमें भारतीय कंपनियों की भागीदारी थी, इसको मंजूरी दी गई है. इस संबंध में औपचारिक ऑडर जल्द आ जाएगा. रक्षामंत्री ने कहा कि निजी सहभागिता के साथ देश में रक्षा उद्योग विकसित होगा और रक्षा सामग्री के लिए विदेशों पर निर्भरता कम होगी.