बदमाशों ने दो दुकानों के शटर तोड़कर 20 लाख उड़ाए
नई दिल्ली, 19 अगस्त (सक्षम भारत)। गांधी नगर इलाके में बदमाशों ने दो दुकानों के शटर तोड़कर वहां से 20 लाख रुपये कैश के अलावा सीसीटीवी व डीवीआर उड़ा लिए। सिक्योरिटी गार्ड ने देर रात दुकानों के शटर टूटे देखकर मामले की सूचना मालिकों को दी। बाद में पुलिस को खबर की गई। पुलिस मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपितों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
पुलिस के अनुसार पीडि़त रमन मल्होत्रा परिवार के साथ त्रिनगर में रहते हैं। गांधी नगर के सुभाष रोड पर इनकी मल्होत्रा एंड संस के नाम से दुकान है। रविवार की शाम अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। इस बीच देर रात 2.30 बजे गार्ड ने दुकान का शटर टूटा होने की सूचना रमन को दी। फौरन रमन अपनी दुकान पर पहुंचे तो पता चला कि चोरों ने उनकी दुकान से करीब 12 लाख रुपये, सीसीटीवी, डीवीआर और एलईडी टीवी समेत अन्य सामान चोरी हो चुका है।
रमन पुलिस को सूचना दे ही रहे थे, तभी पता चला कि उनकी दुकान से चंद कदमों की दूरी पर मौजूद विकास चोपड़ा की दुकान से भी करीब आठ लाख रुपये की नकदी और अन्य सामान चोरी हो चुका है। रमन और विकास की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस दुकानों पर लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपितों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।