लोकसभा ने ओलंपिक भारोत्तोलन में रजत पदक विजेता चानू को बधाई दी
नई दिल्ली, 26 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जापान के तोक्यो शहर में चल रहे ओलंपिक खेलों में भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने वाली मीराबाई चानू को सोमवार को बधाई दी।
निचले सदन की बैठक सुबह शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष ने भारोत्तोलन में महिलाओं की 49 किलोग्राम भार स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाली चानू की उपलब्धि का जिक्र किया और सदन तथा अपनी ओर से उन्हें बधाई दी।
उन्होंने कहा कि यह तोक्यो ओलंपिक खेल में देश के लिये पहला पदक है।
बिरला ने चानू को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जतायी कि अन्य खिलाड़ी भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे तथा देश का नाम ऊंचा करेंगे।