सोना और चांदी की कीमत में गिरावट
मुंबई, 22 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। कोरोना के नए वेरिएंट और महंगाई की चिंता के बीच सोना और चांदी की कीमत में बहुत ज्यादा अस्थिरता है। किसी दिन इसमें तेजी देखी जाती है तो किसी दिन इसकी कीमत पर दबाव रहता है। शेयर बाजार में तेजी के बीच गुरुवार को सोने की कीमत पर दबाव दिख रहा है। एमसीएक्स पर अगस्त डिलिवरी वाला सोना सुबह 106 रुपए की गिरावट के साथ 47467 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। उसी तरह अक्टूबर डिलिवरी वाला सोना 93 रुपए की गिरावट के साथ 47783 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। वैश्विक बाजार में भी सोने की कीमत पर दबाव दिख रहा है। इस समय यह 0.26 फीसदी की गिरावट (4.70 डॉलर) के साथ 1,798.70 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रहा था। चांदी पर भी दबाव दिख रहा है और यह 25.25 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी। घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर सितंबर डिलिवरी वाली चांदी 112 रुपए की गिरावट के साथ 67025 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी। उसी तरह दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी 82 रुपए की गिरावट के साथ 68281 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी।