फ्लिपकार्ट, मिंत्रा ने वन संरक्षण के लिए कैनोपी के साथ समझौता किया
नई दिल्ली, 22 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। ई-कॉमर्स क्षेत्र के फ्लिपकार्ट समूह और फैशन ई-टेलर मिंत्रा ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने पर्यावरण के अनुकूल पैकेजिंग और अन्य सामग्री लेने के लिए गैर-लाभकारी संगठन कैनोपी के साथ साझेदारी की है। एक बयान में कहा गया कि कैनोपी के पैक4गुड (पैकेजिंग) और कैनोपी स्टाइल (फैशन) पहल के तहत फ्लिपकार्ट समूह की दो कंपनियां वन आधारित उत्पादों की जगह वैकल्पिक साधनों को अपनाएंगे और इसके तहत कच्चे माल के लिए जंगलों पर निर्भरता कम की जाएगी। बयान के मुताबिक, ‘‘फ्लिपकार्ट और मिंत्रा जलवायु स्थिरता कायम रखने, जैव विविधता को संरक्षित करने और स्थानीय समुदायों के अधिकारों की रक्षा में दुनिया के जंगलों की भूमिका को पहचानते हैं।’’ फ्लिपकार्ट और मिंत्रा अगले तीन वर्षों में नालीदार कागज और पेपरबोर्ड के इस्तेमाल को कम करेंगे और इसकी जगह दोबारा इस्तेमाल के योग्य शिपिंग बॉक्स के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा।