टाइगर 3 के लिये सलमान ने ट्रेनिंग शुरू की
मुंबई, 21 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 के लिये ट्रेनिंग शुरू कर दी है। यश राज बैनर तले बन रही फिल्म ‘टाइगर 3’ में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की मुख्य भूमिका है। ‘टाइगर 3’ की शूटिंग मुंबई में 23 जुलाई से दोबारा शुरू होने वाली है। शूटिंग शुरू होने से पहले सलमान ने फिल्म के लिए कड़ी तैयारी शुरू कर दी है। सलमान खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना जिम में वर्कआउट वाला एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर यह पता चल रहा है कि वह अपनी अगली फिल्म टाइगर 3 के लिए तैयारी कर रहे हैं।इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ ही सलमान खान ने कैप्शन में लिखा, “मुझे लगता है कि यह आदमी टाइगर 3 के लिए ट्रेनिंग ले रहा है।” गौरतलब है कि टाइगर 3 वर्ष 2012 में प्रदर्शित एक था टाइगर संस्करण की तीसरी कड़ी है। टाइगर 3 वर्ष 2022 में रिलीज हो सकती है।