73वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन
नई दिल्ली, 15 अगस्त (सक्षम भारत)। उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकल पूरी स्थित कम्यूनिटी वेलफेयर आर्गेनाईजेशन में प्रतिष्ठा युवा संगठन द्वारा 73वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के संरक्षक एवं समाज सेवी मोहित कुमार भारतीय ने की। कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्र गान ओर भारत माता की जय, वन्देमातरम, जय हिन्द का उद्धघोष के साथ हुआ। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र की आरजू सक्सेना, विपूल झा, सीडब्लूओ के महासचिव नरेश गुप्ता, संगीता सिंह, विपिन कुमार सदस्य उपस्थित रहे।
मोहित कुमार ने युवाओ को संबोधित करते हुए कहा कि हमने अपने आपको इतने कार्यो में व्यस्त कर लिया हैं कि हम काफी हद तक शहीदों को भुलते जा रहे जिससे बच्चों को देश के प्रति अपना फर्ज याद नहीं रहता हैं। आज से ठीक 73 वर्ष पूर्व हमे आजादी मिली थी देश की आजादी के संघर्ष की गाथा बहुत बड़ी है, और इसका वर्णन कुछ मिनटों में नहीं किया जा सकता है। हर भारतीय के लिए 15 अगस्त का दिन बेहद खास होता है। स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी के लिए जो योगदान दिया वो कभी भूलाया नहीं जा सकता। भारत के वीरों के बलिदानो के कारण ही आज हम आजाद हैं, तब से हम हर वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं। आज हम सब का फर्ज बनता कि हम सभी भाईचारे के साथ रहे और सामाजिक मुद्दो पर साथ खड़े हो किसी की बातों में ना आए ओर देश की हित के लिए कार्य करें।