मनोरंजन

राखी सावंत बोलीं- पति को रिझाने के लिए बीवियां करवाती हैं ब्रेस्ट सर्जरी

मुंबई, 06 जुलाई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। राखी सावंत ने जिस दिन से खुलासा किया कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई और इम्प्लांट लगवाए, उस दिन से ऐक्ट्रेस को लेकर बहुत से लोगों ने तरह-तरह की बातें बोलीं और ‘प्लास्टिक’ तक कहा। राखी सावंत को आज तक इस बात का दुख है कि दुनियाभर के लोग प्लास्टिक सर्जरी करवाते हैं, लेकिन लोग उन्हें ही ‘प्लास्टिक’ बोलते हैं।

एक इंटरव्यू में राखी सावंत ने इस बारे में खुलकर बात की और बताया कि उन्हें किस तरह की बातें सुनने को मिलीं। राखी बोलीं, ‘सच बोलना तो मेरे लिए गुनाह हो गया। मैंने तब सच बोला और उस दिन से ही लोग मुझे ‘प्लास्टिक’ बुला रहे हैं। मैं प्लास्टिक नहीं हूं, टिशू पेपर नहीं हूं। लोग नहीं जानते कि उस वक्त मेरी प्रॉब्लम क्या थी। मैं बच्ची थी। मेरी कोई बॉडी नहीं थी। मैं घर से भाग गई थी।’

राखी ने आगे कहा, ‘अगर मैं लाइफ में कुछ नहीं करती तो मेरे मम्मी-पापा मुझे खींचकर लेकर जाते। कहीं शादी करवा देते और तब पता नहीं क्या होता। कम उम्र में मैंने अपनी बॉडी पर कुछ आर्टिफिशल चीजें लगवाने का फैसला किया था। मैंने वो दर्द झेला था। एक बॉडी में किसी का हार्ट इम्प्लांट होता है, किसी का किडनी इम्प्लांट होता है। मैं अब उसे रिपीट भी नहीं करना चाहती।’

बता दें कि साल 2007 में ‘कॉफी विद करण’ शो के एक एपिसोड में अपनी प्लास्टिक सर्जरी के बारे में बताया था और कहा था, ‘जो चीजें गॉड नहीं देता, वो डॉक्टर दे देते हैं।’

राखी सावंत ने को यह देखकर दुख और ताज्जुब होता है कि आजकल सिलेब्रिटीज से लेकर हाउसवाइफ तक प्लास्टिक सर्जरी करवा रही हैं ताकि वो पतियों को इम्प्रैस कर सकें। फिर उन्हें ही क्यों प्लास्टिक बोला जाता है। राखी बोलीं, ‘मिस वर्ल्ड, मिस यूनिवर्स बनने के लिए लड़कियां बहुत सारी प्लास्टिक सर्जरी करवाती हैं, लेकिन लोग सिर्फ मुझे ही क्यों ब्लेम करते हैं? आजकल बीवियां प्लास्टिक सर्जरी करवाती हैं ताकि वो पतियों को इम्प्रैस कर सकें। सिलेब्रिटीज अच्छा दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाते हैं। सिर्फ मुझे ही क्यों ‘प्लास्टिक’ बोला जाता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *