नई दिल्ली न्यूज़

15 अगस्त: फुल ड्रेस रिहर्सल, इन रास्तों से बचकर चलें

नई दिल्ली, 11 अगस्त (सक्षम भारत)। 15 अगस्त को लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल मंगलवार को होगी। इस दौरान सुरक्षा के ठीक कड़े इंतजाम किए जाएंगे। कुछ रास्तों पर ट्रैफिक की एंट्री बंद करके डायवर्जन भी किया जाएगा, जिसकी वजह से सुबह स्कूली बच्चों और लोगों को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। चूंकि तीन दिन की छुट्टी के बाद मंगलवार को स्कूल-कॉलेज, बैंक, दफ्तर, डाक घर आदि खुलेंगे। ऐसे में सड़कों पर भीड़ भी ज्यादा रहने की संभावना है और उस पर डायवर्जन की वजह से कुछ इलाकों में लोगों को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और कश्मीरी गेट बस अड्डे आने-जाने वाले लोगों को भी दूसरे रास्तों से होकर जाना पड़ सकता है। इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को एक्स्ट्रा टाइम लेकर घर से निकलने की सलाह दी है। रिहर्सल के दौरान डीटीसी और क्लस्टर बसों के रूट भी डाइवर्ट किए जाएंगे। साथ ही इंटरस्टेट बसों और कमर्शल वाहनों की एंट्री भी कुछ रास्तों पर प्रतिबंधित रहेगी।

ये सड़कें ट्रैफिक के लिए रहेंगी बंद
रिहर्सल के मद्देनजर मंगलवार सुबह 4 बजे से 10 बजे तक लाल किले के आसपास के कुछ रास्ते ट्रैफिक के लिए पूरी तरह बंद रहेंगे। केवल विशेष लेबल लगी गाड़ियों को ही प्रतिबंधित एरिया में जाने की इजाजत मिलेगी। नेताजी सुभाष मार्ग पर छत्ता रेल से दिल्ली गेट तक, लोठियान रोड पर जीपीओ से छत्ता रेल तक, एस.पी. मुखर्जी मार्ग पर एच.सी. सेन मार्ग से यमुना बाजार चैक तक, चांदनी चैक मेन रोड पर फव्वारा चैक से लेकर लाल किले तक, निषाद राज मार्ग पर रिंग रोड क्रॉसिंग से लेकर नेताजी सुभाष मार्ग तक, रिंग रोड पर राजघाट से हनुमान सेतु वाई पॉइंट तक और एस्प्लेनेड रोड व उसकी लिंक रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक जनरल ट्रैफिक की एंट्री बंद रहेगी।

इन बातों का रखें खास ध्यान
बिना पार्किंग लेबल लगी गाड़ियों को कुछ सड़कों से भी बचकर निकलने की सलाह दी गई है। इनमें तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बहादुरशाह जफर मार्ग, सुभाष मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग ओर सराय काले खां से आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक रिंग रोड का हिस्सा शामिल है। पंचकुइयां रोड ट्रैफिक के लिए खुली रहेगी, लेकिन गीता कॉलोनी ब्रिज से शांति वन, रिंग रोड या लाल किले की तरफ जाने का रास्ता बंद रहेगी। इसी तरह रिंग रोड पर भी कश्मीरी गेट बस अड्डे से शांति वन और आईपी फ्लाइओवर से राजघाट तक ट्रैफिक पर पाबंदियां रहेंगी। कनॉट प्लेस के सभी रास्ते खुल रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *