जम्मू-कश्मीर में एक युग की शुरुआत: मोदी
नई दिल्ली, 08 अगस्त (सक्षम भारत)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के फैसलों को वहां के लिए एक नये युग की शुरुआत बताया है और कहा है कि इससे सरदार वल्लभ भाई पटेल, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी वाजपेयी का सपना पूरा हुआ है।
श्री मोदी ने गुरुवार की रात राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासक फैसला है और इससे एक नये युग की शुरुआत हुई है और करोड़ों देशभक्तों का सपना पूरा हुआ है। श्री मोदी ने कहा कि कश्मीर और लद्दाख में अनुच्छेद 370 विकास में बाधा उत्पन्न कर रही थी जो अब दूर होगी और बच्चों तथा बेटियों को भी उनके हक मिलेंगे। इसके अलावा सफाई कर्मचारियों को भी उनके अधिकार मिलेगें तथा दलितों और श्रमिकों को भी उनके अधिकार मिलेंगे। प्रधानमंत्री ने इसके लिए देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई देते हुए कहा कि इस फैसले से राज्य का विकास कार्य में तेजी आयेगी। उन्होंने कहा कि केद्र सरकार द्वारा लोकहित में किये गये फैसलों का फायदा पहले उन्हें नहीं मिलता था लेकिन अब वहां के लोगों को भी अन्य राज्यों की तरह इनका फायदा मिलेगा।