भाजपा नेताओं के बीच मुलाकातों का दौर जारी
भोपाल, 04 जून (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज यहां गृह एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की। श्री शर्मा ने सुबह श्री मिश्रा के निवास पर पहुंचकर मुलाकात की। इस मुलाकात का फोटो शेयर करते हुए श्री मिश्रा ने ट्वीट में लिखा है ‘प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं खजुराहो के लोकप्रिय सांसद श्री वी डी शर्मा जी से आज सुबह निवास पर सौजन्य मुलाकात कर सम सामयिक विषयों पर चर्चा की।’ इसके पहले भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी हाल में यहां तीन दिनों तक रुके और पार्टी नेताओं से मुलाकात की। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा ने भी श्री मिश्रा से उनके निवास पर जाकर मुलाकात की थी। हालाकि मुलाकातों का ब्यौरा नहीं मिल पा रहा है। इन मुलाकातों के राजनैतिक गलियारों में अपने अपने मायने निकाले जा रहे हैं।