देश दुनिया

सुषमा स्वराज के निधन से पारिवारिक मित्र खो दिया: शरद यादव

नई दिल्ली, 07 अगस्त (सक्षम भारत)। वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त करते हुये कहा है कि उन्होंने एक पारिवारिक मित्र खो दिया है। यादव ने बुधवार को शोकसंदेश में कहा, स्वराज जीवन के हर क्षेत्र में निपुण तथा बहुमुखी प्रतिभा और अद्भुद प्रशासनिक क्षमता की धनी थी। चाहे व्यक्तिगत संबंधों की बात हो, मानवीय अथवा राजनीतिक संबंधों की, वह बेहद मिलनसार तथा सबका आदर करने वाली महिला थीं। गौरतलब है कि सुषमा स्वराज का मंगलवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह 67 वर्ष की थीं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में रहते हुये अपने अनुभव का जिक्र करते हुये यादव ने कहा, स्वराज के साथ मेरा जुड़ाव 1974 में हुआ जब मैं पहली बार संसद सदस्य के रूप में चुन कर आया था। हमने 17 साल तक एनडीए में साथ काम किया और मैंने उन्हें बहुत ही सौहार्दपूर्ण और सबसे अच्छा इंसान पाया। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुखद है कि देश ने एक मजबूत राजनीतिक जानकार, बुद्धिमान नेता, एक महान वक्ता को खो दिया है। यादव ने कहा, उनके निधन से मैंने न केवल एक पारिवारिक मित्र खो दिया है। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ तथा शोकसंतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *