छपाक में अपने रोल को लेकर बोलीं ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण
मुंबई, 05 अगस्त (सक्षम भारत)। डायरेक्टर मेघना गुलजार की फिल्म छपाक से ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर अपना जादू बिखेरने को तैयार हैं। फिल्म में वह एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के रोल में दिखेंगी।
जब ऐक्ट्रेस ने अपना पहला लुक शेयर किया था, तभी से फिल्म की काफी चर्चा होने लगी थी। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उनके लिए यह रोल करना कितना मुश्किल था। इसे अब तक का सबसे कठिन रोल बताते हुए दीपिका ने कहा कि यह उनके लिए इमोशनली काफी कठिन किरदार था क्योंकि फिल्म सिर्फ सर्वाइवल से ज्यादा बात करती है। अपने कैरक्टर और लक्ष्मी को न्याय देने के लिए उन्हें काफी हार्ड वर्क करना पड़ा।
बता दें, फिल्म में दीपिका के अलावा विक्रांत मेसी भी अहम रोल में नजर आएंगे। छपाक अगले साल 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा दीपिका डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 83 में भी दिखेंगी।