देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

चर्चित वकील जफरयाब जिलानी की तबियत बिगड़ी, मेदांता में भर्ती

लखनऊ, 21 मई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआइएमपीएलबी) के सचिव जफरयाब जिलानी की गुरुवार की देर शाम को तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिवारजनों ने इलाज के लिए लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया है। चिकित्सकों के अनुसार रात आठ बजे उन्हें आइसीयू में भर्ती किया गया। उनका इलाज जारी है। वरिष्ठ चिकित्सक इलाज में लगे हैं, फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार शाम जब जफरयाब जिलानी कार्यालय से निकल रहे थे तो अचानक बेहोश हो गए थे। उनका पैर फिसल गया जिसकी वजह से वह गिर गए। सिर में चोट भी लग गई। जफरयाब जिलानी की तबीयत के बारे में उनके बेटे नजम ने बताया कि उनके पिता की तबीयत खराब है और उनको अस्पताल में भर्ती करा गया है। चिकित्सकों ने उनके होश में आने की जानकारी दी है। ज्ञात हो कि जिलानी राजनीति में न होते हुए भी पिछले तीन दशक से देश की सुर्खियों में बने रहे। अयोध्या विवाद में जफरयाब जिलानी को लगातार मुस्लिम पक्ष की बात मजबूती से रखने के लिए जाना जाता है। सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट के बाद जफरयाब जिलानी को बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी का संयोजक भी बनाया गया। जफरयाब जिलानी बाबरी मस्जिद और श्रीराम जन्मभूमि मामले में कोर्ट में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से वकील भी रहे हैं। अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जिलानी ने कहा कि अयोध्या में प्रस्तावित मस्जिद वक्फ अधिनियम के खिलाफ और शरीयत कानूनों के तहत अवैध है। हाल ही में वह एक बार फिर चर्चा में तब आए जब उन्होंने मथुरा में श्री कृष्ण जन्म भूमि का मामला कोर्ट पहुंचा तब उन्होंने कहा कि यह मुद्दा एक डेड इश्यू है, जिसे फिर उठाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *