देश दुनियाहरियाणा न्यूज़

अनुसूचित जाति के खिलाडियों को फेयर प्ले स्कीम के अंतर्गत वर्ष 2017-18 की खेल उपलब्धियों के आधार पर खेल छात्रवृत्तियां प्रदान होगी

कैथल, 25 जुलाई (सक्षम भारत)।

जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी सतविंद्र गिल ने बताया कि खेल विभाग द्वारा अनुसूचित जाति के खिलाडियों हेतू गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी खेल नीति 2009 के अंतर्गत जिनकी वार्षिक आय 2 लाख से कम है, उन्हें फेयर प्ले स्कीम के अंतर्गत वर्ष 2017-18 की खेल उपलब्धियों के आधार पर खेल छात्रवृत्तियां प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर में प्रथम स्थान खिलाडियों को 7 हजार रुपए प्रतिमाह, द्वितीय स्थान हेतू 6 हजार रुपए तथा तृतीय स्थान पर 5 हजार रुपए प्रति माह प्रदान किए जाएंगे। राष्ट्रीय स्तर में प्रथम स्थान खिलाडियों को 5 हजार रुपए, द्वितीय को 4 हजार रुपए तथा तृतीय को 3 हजार रुपए प्रति माह प्रदान किए जाएंगे। राज्य स्तर में प्रथम स्थान खिलाडियों को 3500 रुपए प्रति माह, द्वितीय को 3 हजार रुपए, तृतीय को 2500 रुपए प्रति माह तथा भाग लेने वाले खिलाडियों को 1500 रुपए प्रति माह खेल छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त इस योजना के अंतर्गत महिला खिलाडियों को एक हजार रुपए प्रति माह की दर से अतिरिक्त राशि प्रदान किए जाने का प्रावधान है। छात्रवृत्तियों हेतू आवेदन पत्र 10 अगस्त तक कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। आवेदन का पत्र विभागीय साईट पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि खिलाडियों द्वारा एफिडैविड देना होगा कि वह हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी है। पारिवारिक आय 2 लाख से अधिक नही है, खिलाड़ी द्वारा प्रतिभागिता करते समय मद निशेद या किसी नशे का प्रयोग न किया गया हो, खिलाड़ी हरियाणा राज्य का शिक्षण संस्थाओं का विद्यार्थी होना अनिवार्य है, खिलाड़ी गत वर्ष के दौरान परीक्षा में फेल न हुआ हो तथा खिलाड़ी द्वारा अन्य संस्था में छात्रवृत्ति हेतू आवेदन जमा नही करवाया गया हो। इसके अतिरिक्त खिलाडियों को सत्यापित प्रतियां, प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट नम्बर, यूनिक आईडी कोड, हरियाणा डोमिसाइल प्रमाण पत्र, चैधरी छोटूराम इण्डोर स्टेडियम, नजदीक विश्वकर्मा चैक, सैक्टर 21 में जमा करवाते सयम अपने मूल प्रमाण पत्र भी दिखाने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *