जेमिमा के नाबाद अर्धशतक से दिल्ली की प्लेऑफ उम्मीदें कायम
वडोदरा, 21 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 51) की कप्तानी की जिम्मेदारी भरी पारी से दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को मंगलवार को सात विकेट से हराकर महिला प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें कायम रखीं।
मुंबई ने नट शिवर ब्रंट (नाबाद 65) के आतिशी अर्धशतक से पांच विकेट पर 154 रन का सम्मानजनक स्कोर बना लिया।लेकिन दिल्ली ने 19 ओवर में तीन विकेट पर 155 रन बनाकर उम्मीदों को बनाये रखने वाली जीत हासिल की। जेमिमा ने 37 गेंदों पर नाबाद 51 रन में पांच चौके और एक छक्का मारा। मारिजेन काप ने छह गेंदों पर नाबाद 10 रन बनाये और विजयी छक्का मारा। जेमिमा और काप ने 17 गेंदों में 37 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की।
ओपनर शेफाली वर्मा ने 24 गेंदों पर 29 रन में छह चौके लगाए जबकि लिजेल ली ने 28 गेंदों पर 46 रन में छह चौके और एक छक्का लगाया। लौरा वुलफार्ट ने 19 गेंदों पर 17 रन बनाये। दिल्ली ने इस जीत से मुंबई से मिली पिछली हार का बदला चुका लिया।
इस जीत से दिल्ली के खेमे में जश्न का माहौल बन गया। आज रात चेज़ करने की कोई टेंशन नहीं थी। उनकी टीम की शांत और कूल कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने अपनी टीम को जीत दिलाई। शेफाली और लिज़ेल ली ने एक बार फिर 63 रन की अटैकिंग ओपनिंग पार्टनरशिप करके टीम को एक अच्छा प्लेटफॉर्म दिया। जब शेफाली आउट हुईं, तो मोमेंटम धीमा हो गया और ली के आउट होने के बाद मैच टाइट हो गया। फिर भी दिल्ली ने ज़रूरत पड़ने पर बाउंड्री लगाईं और जेमी विकेटों के बीच भी काफी एक्टिव थीं। सही समय पर रिस्क लिए गए और वे कामयाब रहे। मुंबई ने हालांकि खराब फील्डिंग की और आखिर में वे शायद 15 रन पीछे रह गए।
इससे पहले टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई के लिए शिवर ब्रंट ने मात्र 45 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 65 रन की शानदार पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए 33 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 41 रन बनाये। हैली मैथ्यूज और निकोला कैरी ने 12-12 रनों का योगदान दिया।
मुंबई के ओपनर्स ने ज़्यादा रन नहीं बनाए, लेकिन हरमनप्रीत और शिवर ब्रंट अच्छी फॉर्म में थीं। हरमनप्रीत ने कुछ शानदार शॉट लगाए और एक ओवर में शेफाली के खिलाफ फील्ड को इतनी अच्छी तरह से मैनेज किया कि चौकों की हैट्रिक लगा दी। जब ऐसा लग रहा था कि वह बड़ा स्कोर बनाने वाली हैं, तो वह लॉन्ग-ऑन पर कैच आउट हो गईं। लेकिन शिवर ब्रंट अभी भी क्रीज़ पर थीं और उन्होंने यह पक्का किया कि वह आखिर तक वहीं रहें।
दिल्ली ने 18वें और 19वें ओवर में अच्छी गेंदबाज़ी की, सिर्फ़ 11 रन दिए और यह पक्का किया कि शिवर ब्रंट बड़े शॉट न लगा पाएं। संस्कृति गुप्ता के पारी के आखिर में लगाए गए छक्के से मुंबई 150 के पार पहुंच गई। दिल्ली की टीम में मरिजेन काप को सीधे एक स्पेल में टॉप पर इस्तेमाल किया और वह शानदार थीं। नंदिनी ने एक बार फिर अपनी वेरिएशन से प्रभावित किया। दिल्ली की तरफ से श्री चरणी ने 33 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए।
