दलित युवक की निर्मम हत्या: “देश पर कलंक” – मल्लिकार्जुन खड़गे का सरकार पर तीखा हमला, सामाजिक न्याय पर जताया रोष
नई दिल्ली, 07 अक्टूबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की निर्मम हत्या को लेकर देश की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस हृदय विदारक घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे भारत के संविधान और सामाजिक न्याय की भावना पर “घोर अपराध” तथा “देश पर कलंक” बताया है। उन्होंने सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए दलितों, अल्पसंख्यकों और गरीबों पर बढ़ते अत्याचारों को लेकर चिंता व्यक्त की है।
खड़गे ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वक्तव्य जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा, “जो रायबरेली में हुआ, वह संविधान, दलित समुदाय और हमारे समाज के प्रति अपराध है। यह घटना भारत के उस मूलभूत सिद्धांत पर हमला है जो हर इंसान को समानता का भाव प्रदान करता है।”
दलितों पर बढ़ते अत्याचारों पर गंभीर चिंता
कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में दलितों और कमजोर तबकों के खिलाफ हिंसा के मामलों में चिंताजनक वृद्धि पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह हिंसा उन लोगों पर सबसे अधिक होती है जिनके पास पर्याप्त प्रतिनिधित्व और हिस्सेदारी नहीं है। उन्होंने इस संदर्भ में कई बड़े मामलों का ज़िक्र किया:
हाथरस और उन्नाव की घटनाएँ।
रायबरेली में हरिओम वाल्मीकि की हत्या।
रोहित वेमुला की संस्थागत मौत।
मध्य प्रदेश में आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना।
हरियाणा के पहलू खान की हत्या।
खड़गे ने कहा कि ये सभी मामले समाज और सत्ता की बढ़ती संवेदनहीनता को दर्शाते हैं।
‘मॉब लिंचिंग’ और ‘बुलडोजर राजनीति’ पर हमला
खड़गे ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद देश में भीड़तंत्र (मॉब लिंचिंग), बुलडोजर अन्याय और ऐसी ही अन्य असामाजिक प्रवृत्तियाँ आम हो चुकी हैं। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि ये प्रवृत्तियाँ किसी भी सभ्य समाज की पहचान नहीं हो सकतीं।
उन्होंने कहा, “हरिओम के साथ जो हुआ, वह हमारी सामूहिक नैतिकता पर एक गहरा प्रश्नचिह्न है। यह मानवता और न्याय की भावना पर सीधा हमला है।” कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार से दलितों और कमजोर तबकों के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर जवाबदेही तय करने की मांग की।
गांधी-आंबेडकर के सपनों के भारत का आह्वान
अपने वक्तव्य के समापन में खड़गे ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के सपनों के भारत और महात्मा गांधी के ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए’ के भारत का उल्लेख किया, जो सामाजिक न्याय, समानता और करुणा पर आधारित है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐसे अपराधों के खिलाफ मज़बूती से खड़ी रहेगी और वंचित तबकों के सशक्तिकरण के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने लोगों से इस अन्याय के खिलाफ एकजुट होने की अपील की।
रायबरेली में हुई घटना
रायबरेली में कुछ दिनों पूर्व दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की संदिग्ध परिस्थितियों में निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही है। विपक्षी दलों ने इस घटना को कानून-व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न बताते हुए पीड़ित परिवार के लिए निष्पक्ष जाँच और न्याय की मांग की है।