मनोरंजन

फिल्म झटस्य मरणं ध्रुवम् में आईपीएस अधिकारी की भूमिका में नजर आयेंगी शीना चौहान

मुंबई, 18 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। अभिनेत्री शीना चौहान फिल्म झटस्य मरणं ध्रुवम् में आईपीएस अधिकारी की भूमिका में नजर आयेंगी।
शीना चौहान अब दक्षिण भारतीय थ्रिलर झटस्य मरणं ध्रुवम् में अपने नए और साहसिक किरदार से दर्शकों की उम्मीदों को नया आयाम देने जा रही हैं। इस फिल्म का बहुप्रतीक्षित टीज़र अब जारी हो चुका है। इस फिल्म में शीना चौहान एक आईपीएस अधिकारी का किरदार निभा रही है।
शीना चौहान ने कहा, एक आईपीएस अधिकारी की भूमिका को प्रामाणिकता के साथ निभाने के लिए मुझे गहन शारीरिक प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा। इसमें मार्शल आर्ट्स, कठोर बूट कैंप्स और एलीट ट्रेनर्स के साथ स्ट्रेंथ कंडीशनिंग शामिल थी। सबसे बड़ी चुनौती थी कि शारीरिक मांगों के साथ-साथ भावनात्मक सच्चाई को भी बनाए रखना।
शीना चौहान ने बताया, “किरदार के भावनात्मक पहलू को समझने के लिए मैंने एक महिला पुलिस अधिकारी की छाया में समय बिताया और देखा कि वह वास्तविक खतरों और अपराधियों से कैसे निपटती हैं। उनके साथ हुई बातचीत ने मुझे इस भूमिका को समझने और उसमें पूरी तरह ढलने में मदद की।”
यह फिल्म शीना का तेलुगु डेब्यू है। इससे पहले वह अपने मलयालम डेब्यू में मेगास्टार ममूटी के साथ एक्शन थ्रिलर में नज़र आ चुकी हैं। हाल ही में, शीना ने हिंदी बायोपिक संत तुकाराम में अवली जीजाबाई की मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसमें उनके अपोज़िट सुबोध भावे थे।
निर्देशक श्रवण ध्रुवन और निर्माता मालकापुरम शिवकुमार (सुरक्ष एंटरटेनमेंट) की फिल्म झटस्य मरणं ध्रुवम् में शीना एक बार फिर अपनी अदाकारी का दायरा बढ़ा रही हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *