खेल

दबंग दिल्ली केसी की शानदार वापसी, तेलुगू टाइटंस को हराकर अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंचे

जयपुर, 18 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। प्रो कबड्डी लीग 2025 के 37वें मैच में दबंग दिल्ली के.सी. ने तेलगू टाइटंस को 33-29 से हराकर सीजन में लगातार छठी जीत दर्ज की। यह मुकाबला जयपुर के एसएमएस इंडोर स्टेडियम में खेला गया, जहां दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। मैच का पहला हाफ कड़ा रहा, लेकिन दूसरे हाफ में दबंग दिल्ली के खिलाड़ियों ने शानदार वापसी करते हुए बढ़त हासिल की और उसे अंत तक बनाए रखा।

पहले हाफ में रही कांटे की टक्कर
मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के डिफेंडरों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहले हाफ में लगातार खाली रेड और असफल रेड देखने को मिलीं, जिससे स्कोर धीरे-धीरे बढ़ता रहा। तेलगू टाइटंस के लिए विजय मलिक और मंजीत ने शुरुआती रेड्स में कुछ अंक जुटाए, जबकि अजीत पवार और शुभम शिंदे ने डिफेंस में दमदार प्रदर्शन किया। वहीं दबंग दिल्ली के लिए कप्तान फजल अत्राचली और सौरभ नंदल ने शानदार टैकल कर टाइटंस को ज्यादा बढ़त नहीं लेने दी। हाफ टाइम तक दोनों टीमों के बीच मामूली अंतर था और मैच पूरी तरह संतुलन में नजर आ रहा था।

दूसरे हाफ में नीरज नरवाल का जलवा
दूसरे हाफ में खेल का रुख धीरे-धीरे दबंग दिल्ली की ओर मुड़ गया। टीम के स्टार रेडर नीरज नरवाल ने लगातार सफल रेड्स करते हुए अपनी टीम को मजबूत बढ़त दिलाई। उन्होंने मैच में कुल 9 अंक हासिल किए, जिसमें एक शानदार सुपर रेड भी शामिल रही जिसने मैच का पासा पलट दिया। इस सुपर रेड में उन्होंने एक साथ तीन खिलाड़ी आउट किए और टाइटंस को ऑल आउट के करीब पहुंचा दिया।

डिफेंस में अत्राचली और नंदल का शानदार प्रदर्शन
दबंग दिल्ली की जीत में डिफेंस का बड़ा योगदान रहा। फजल अत्राचली और सौरभ नंदल दोनों ने 5-5 टैकल प्वॉइंट्स हासिल किए और कई अहम मौकों पर टाइटंस के रेडर्स को रोकने में कामयाब रहे। सुरजीत सिंह ने भी 4 टैकल प्वॉइंट्स जोड़े और टीम को बढ़त बनाए रखने में मदद की।

तेलगू टाइटंस के लिए निराशाजनक नतीजा
तेलगू टाइटंस की तरफ से विजय मलिक ने 5 अंक, मंजीत और अजीत पवार ने 4-4 अंक जुटाए। हालांकि, टीम के डिफेंस विभाग ने अच्छा खेला, लेकिन दूसरे हाफ में लगातार अंक गंवाने से दबाव बढ़ गया। आखिरी मिनटों में किए गए बदलाव भी टीम को जीत की राह पर नहीं ला सके।

मैच का नतीजा और पॉइंट्स टेबल पर असर
इस जीत के साथ दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग 2025 में अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को और मजबूत कर लिया है। यह इस सीजन उनकी लगातार छठी जीत रही और अब वह 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ गए हैं। दूसरी ओर, तेलगू टाइटंस के लिए यह हार निराशाजनक रही और यह 8 मैचों में उनकी पाँचवीं हार रही। टीम को प्लेऑफ रेस में बने रहने के लिए आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

नीरज नरवाल रहे मैच के हीरो
दबंग दिल्ली के नीरज नरवाल इस मुकाबले के स्टार खिलाड़ी नीरज नरवाल रहे जिन्होंने 8 रेड प्वॉइंट्स और 1 टैकल प्वॉइंट हासिल करते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। उनके अलावा फजल अत्राचली और सौरभ नंदल के डिफेंस ने भी दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *