एशिया कप से बाहर होकर बोले यूएई कप्तान वसीम- ‘मेरे लिए कोई हिंदुस्तानी-पाकिस्तानी नहीं’
दुबई, 18 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ 41 रनों से मिली हार के साथ ही संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का सफर समाप्त हो गया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली। मैच के बाद यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने अपनी टीम की बल्लेबाजी को हार का जिम्मेदार ठहराया, लेकिन उन्होंने टीम के भीतर एकता और भारत-पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ खेलने से मिले अनुभव पर एक बड़ी बात कही जिसने सबका ध्यान खींचा।
मैच में बल्लेबाजी बनी हार का कारण
बुधवार, 17 सितंबर को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में यूएई की टीम 105 रनों पर ही सिमट गई। मैच के बाद कप्तान मुहम्मद वसीम ने कहा, “मैं अपने गेंदबाजों को श्रेय दूंगा जिन्होंने उन्हें (पाकिस्तान को) कम स्कोर पर रोका। लेकिन यह मैच हम अपनी बल्लेबाजी के कारण हारे। पावरप्ले में 3 विकेट गंवाने के बावजूद हम अच्छी स्थिति में थे, लेकिन 15वें ओवर के बाद विकेट लगातार गिरते गए। मध्यक्रम को अधिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी।”
‘हम सब यूएई के लिए खेलते हैं, कोई भारतीय-पाकिस्तानी नहीं’
मैच में हुई एक घंटे की देरी और अन्य विवादों पर चिंता को दरकिनार करते हुए वसीम ने स्पष्ट किया कि उनकी टीम का ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर था। जब उनसे टीम के अंदर भारतीय और पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों के आपसी संबंधों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक प्रभावशाली जवाब दिया। वसीम ने कहा, “हम सब एक परिवार की तरह खेलते और रहते हैं। हमारे लिए कोई भारतीय या पाकिस्तानी नहीं है। हम सब मिलकर यूएई का प्रतिनिधित्व करते हैं।” उनके इस बयान ने दर्शाया कि टीम राष्ट्रीयता से ऊपर उठकर एक इकाई के रूप में खेलती है।
एशिया कप में आगे क्या?
इस परिणाम के साथ ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जबकि यूएई और ओमान टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अब क्रिकेट प्रशंसकों को 21 सितंबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबले का इंतजार है। ग्रुप-ए की अंक तालिका में, यूएई पर जीत के बावजूद पाकिस्तान बेहतर नेट रन रेट के कारण भारत से पीछे दूसरे स्थान पर है। वहीं, ग्रुप-बी में श्रीलंका शीर्ष पर काबिज है।