पीएम की मां के प्रति अनादर कहां? बिहार कांग्रेस के एआई जनरेटेड वीडियो पर पवन खेड़ा की सफाई
नई दिल्ली, 12 सितंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। बिहार कांग्रेस के एक एआई जनरेटेड वीडियो पर संग्राम खड़ा हो गया है। बीजेपी इस वीडियो के जरिए कांग्रेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां का अपमान करने का आरोप लगा रही है। इस बीच कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सफाई पेश की है। उन्होंने कहा है कि उनकी (पीएम मोदी) दिवंगत मां के प्रति अनादर कहां है? मुझे एक शब्द, एक इशारा, कहीं भी दिखाइए जहां आप अनादर देखते हैं। माता-पिता का कर्तव्य है कि वे अपने बच्चों को शिक्षित करें। वह केवल अपने बच्चे को शिक्षित कर रहे हैं और अगर बच्चे को लगता है कि यह उसके प्रति अनादर है, तो यह उसका सिरदर्द है, मेरा नहीं, आपका नहीं।
पवन खेड़ा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी हर बात को मुद्दा बनाकर झूठी सहानुभूति बटोरने की कोशिश क्यों करती है? अब इन बातों पर कोई झूठी सहानुभूति नहीं बची है। मोदी जी ‘छूओ मत’ वाली राजनीति नहीं कर सकते, वे राजनीति में हैं और उन्हें हर बात को, यहां तक कि विपक्ष के हास्य-बोध को भी, ठीक से लेना चाहिए और असल में इसमें हास्य नहीं है, इसमें ‘नसीहत’ है।
वीडिया में क्या दिखाया गया?
दरअसल, बिहार कांग्रेस ने 10 सितंबर को एक एआई वीडियो जारी किया, जिसमें पीएम मोदी की दिवंगत मां हीराबेन का किरदार दिखाया गया है। इसमें पीएम मोदी की मां उनसे बात करती दिखाई दे रही हैं। इस एआई वीडियो में नोटबंदी, बिहार में राजनीति समेत कई मुद्दों पर बात की गई है। जिस पर बीजेपी ने आपत्ति दर्ज की है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, ‘साहब के सपनों में आई मां…’