व्यापार

मिड-साइज एसयूवी टाइगुन को नए अवतार में होगी पेश

नई दिल्ली, 04 अगस्त (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। अपनी लोकप्रिय मिड-साइज एसयूवी टाइगुन को फॉक्सवैगन इंडिया कंपनी नए अवतार में पेश करेगी । इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन हाल ही में भारतीय सड़कों पर पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस दौरान स्कोडा कुशाक का भी फेसलिफ्ट मॉडल हाल में नजर आया था, जिससे स्पष्ट है कि दोनों जुड़वां एसयूवी को मिड-लाइफ अपडेट मिलने वाला है। उम्मीद जताई जा रही है कि फॉक्सवैगन टाइगुन फेसलिफ्ट को 2026 की शुरुआत में बाजार में उतारा जाएगा। टेस्टिंग के दौरान देखी गई तस्वीरों में टाइगुन को फ्रंट और रियर दोनों हिस्सों से पूरी तरह से कैमोफ्लाज में ढका गया था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बंपर, हेडलैंप और टेललैंप में प्रमुख डिजाइन बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जबकि कार की साइड प्रोफाइल और बॉडी मेटल स्ट्रक्चर में ज्यादा अंतर नहीं होगा। इंटीरियर की तस्वीरें भले ही सामने नहीं आई हों, लेकिन इसमें नए कलर स्कीम, अपहोल्स्ट्री और कुछ अपग्रेडेड फीचर्स मिलने की संभावना है। सेफ्टी के लिहाज से इस बार टाइगुन को एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स के साथ उतारा जा सकता है, जो इसे टेक्नोलॉजी के मामले में और मजबूत बनाएंगे। इंजन लाइनअप में बदलाव की उम्मीद नहीं है। कंपनी इसमें पहले से मौजूद 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (115एचपी, 178एनएम) और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150एचपी, 250एनएम) को ही बरकरार रखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *