सुरक्षा कारणों से मोदी का विमान रायपुर में उतरा
रायपुर/नई दिल्ली, 30 मार्च (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर से निकलकर अपराह्न 2.30 बजे अपने विशेष विमान से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर हवाई अड्डा पर उतरे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उन्हें विलासपुर स्थित बिलासदेवी केवट एयरपोर्ट पर उतरना था लेकिन सुरक्षा कारणों से श्री मोदी वहां नहीं उतर सके।
रायपुर एयरपोर्ट पर सांसद विजय बघेल, सांसद बृजमोहन अग्रवाल स्वागत, मंत्री केदार कश्यप, विधायक राजेश मूणत, विधायक मोतीलाल साहू, विधायक खुशवंत साहेब और महापौर मिनल चौबे श्री मोदी के स्वागत के लिए पहुंचे। एयरपोर्ट से वह एमआई 17 हेलीकॉप्टर से बिलासपुर के मोहभट्ठा के लिए रवाना हुए।
गौरतलब है कि बिलासदेवी केवट एयरपोर्ट बिलासपुर में है जहां से नियमित पैसेंजर विमान चल रहे है लेकिन सुरक्षा के लिहाज से प्रधानमंत्री का विमान वहां उतरने के उपयुक्त नहीं पाया गया। इस वजह से नागपुर से विमान से प्रधानमंत्री रायपुर पहुंचे।