न्यूजीलैंड दौरे के लिये आस्ट्रेलिया महिला टीम घोषित
दुबई, 26 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। अगले महीने होने वाले न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की टीम को तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। दौरे के लिए जिस 14 सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ है उसमें टीम की कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज एलिसा हिली शामिल नहीं हैं। एशेज के दौरान हीली को पैर में चोट लग गई थी जो अभी तक ठीक नहीं हुई है और इसी वजह से वह इस सीरीज के लिए फिट नहीं थीं। ऑलराउंडर तालिया मैक्ग्राथ को टीम की कप्तानी सौंपी गई है।
तालिया मैक्ग्राथ (कप्तान), ऐश गार्डनर (उपकप्तान), डार्सी ब्राउन, निकोल फाल्टम, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फोबी लिचफील्ड, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शूट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम।
ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं का न्यूजीलैंड दौरा
पहला टी-20, 21 मार्च: ईडन पार्क, ऑकलैंड
दूसरा टी-20, 23 मार्च: बे ओवल, टॉरंगा
तीसरा टी-20, 26 मार्च: स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन