देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेताओं ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर किया याद

नई दिल्ली, 23 दिसंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत तमाम नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हें याद किया है।

खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “किसान ही हिंदुस्तान है, देश का अभिमान है। सभी किसान बहन-भाइयों को, खेत-मजदूरों को किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। देश के किसानों के लिए संघर्षरत रहे भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन। आशा है कि मोदी सरकार अपनी जिद और किसान-विरोधी नीतियों से हमारे अन्नदाता किसानों के प्रति और अन्याय न करें और अपने पुराने वादों पर अमल करें।”

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “कर्मठ एवं जुझारू जननेता, किसानों के मसीहा, देश के पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ चौधरी चरण सिंह जी की जयंती ‘राष्ट्रीय किसान दिवस’ पर उनके चरणों में कोटिशः नमन करता हूं। राष्ट्र के उत्थान एवं किसानों के कल्याण के लिए समर्पित आपका जीवन हम सबको अन्नदाता की भलाई और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा।”

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “किसानों के कल्याण के लिए आजीवन समर्पित पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी के कार्यकाल में किसानों के जीवन को बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास किया गया। आज उनकी जयंती पर उन्हें सादर नमन। राष्ट्रीय किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।”

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “किसानों के अधिकारों के प्रबल पक्षधर और ग्रामीण भारत के सशक्तिकरण के प्रतीक, भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर नमन एवं राष्ट्रीय किसान दिवस की समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं। राष्ट्रीय किसान दिवस हमें याद दिलाता है कि हमारे अन्नदाता ही इस देश की अर्थव्यवस्था और समृद्धि की नींव हैं। यह दिन उनके परिश्रम, संघर्ष और योगदान को सम्मान देने का अवसर है।”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *