मनोरंजन

अभिनेता केविन स्पेसी इटली में ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित

तूरिन (इटली), 17 जनवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। ब्रिटेन में यौन अपराध के 10 से अधिक आरोपों का सामना कर रहे अभिनेता केविन स्पेसी को सोमवार को उत्तरी इतालवी शहर तूरिन में ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। उन्हें सिनेमा जगत में उनके योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया।

‘मी टू’ अभियान के तहत लगे यौन अपराध के आरोपों के बाद पहली बार स्पेसी ने किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शिरकत की। दो बार अकादमी पुरस्कार से सम्मानित केविन स्पेसी को इन आरोपों के बाद नेटफ्लिक्स की सीरिज ‘हाउस ऑफ कार्ड्स’ के अपनी किरदार से हाथ धोना पड़ा था और कई काम भी उनके हाथ से चले गए थे। स्पेसी ने हाल ही में आई अपनी फिल्म ‘द मैन हू ड्रू गॉड’ की शूटिंग भी तूरिन में की थी। अभिनेता को इसी शहर में आयोजित समारोह में ‘स्टेला डेला मोल अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।

यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उनसे पहले अभिनेत्री इसाबेल्ला रोस्सेलिनी तथा मोनिका बेलुची और निर्देशक दारियो अर्जेंतो को भी दिया जा चुका है। स्पेसी के खिलाफ लगे यौन अपराध के आरोपों पर जून में लंदन में सुनवाई शुरू होगी। उन पर आरोप है कि 2001 से 2013 के बीच उन्होंने चार पुरुष का यौन उत्पीड़न किया। स्पेसी ने इन आरोपों को खारिज किया है। न्यूयॉर्क में संघीय न्यायाधीश ने अक्टूबर में एक दीवानी मामले की सुनवाई करते हुए कहा था कि स्पेसी ने अभिनेता एंथनी रैप का यौन शोषण नहीं किया। स्पेसी पर मैसाचुसेट्स में एक व्यक्ति को गलत तरीके से छूने के आरोप भी लगे थे, हालांकि अभियोजकों ने मामला बाद में वापस ले लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *