हाथी गलियारों की अधिसूचना जारी करने में देरी पर ओडिशा के मुख्य सचिव को एनजीटी का नोटिस
भुवनेश्वर, 23 दिसंबर (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने ओडिशा में 14 हाथी गलियारों के वास्ते अधिसूचना जारी करने में देरी को लेकर राज्य के मुख्य सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
अगस्त, 2021 में अधिकरण ने ओडिशा में 14 हाथी गलियारे अधिसूचित करने का आदेश जारी किया था।
संरक्षणवादी और राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड के पूर्व सदस्य विश्वजीत मोहंती ने कहा, ‘‘ एनजीटी के आदेश के बाद हमने 15 महीने इंतजार किया….. हम फिर एनजीटी पहुंचे हैं और हमने अधिकरण से मुख्य सचिव को निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है और यह भी मांग की है कि हाथी गलियारे की अधिसूचना जारी करने में राज्य सरकार की विफलता को लेकर जुर्माना लगाया जाए।’’
वकील शंकर पाणि ने कहा, ‘‘ हमने इस मामले में आवेदन दायर किया है। एनजीटी में 19 दिसंबर को हुई सुनवाई के बाद मुख्य सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। एनजीटी ने मुख्य सचिव को 30 जनवरी, 2023 तक उपयुक्त जवाब देने का निर्देश दिया है।’’
2017 में हुई आखिरी गणना के हिसाब से ओडिशा में 1,976 हाथी हैं। राज्य में 2000-01 में 20 हाथियों की मौत हुई थी जबकि 2021-22 में विभिन्न कारणों से 74 हाथियों की जान चली गयी।
