व्यापार

शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव, सेंसेक्स 425 अंक तक लुढ़का

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (ऐजेंसी/अशोका एक्स्प्रेस)। कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार गिरावट का रुख बना हुआ है। वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी और सेंसेक्स दोनों सूचकांक कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। शेयर बाजार ने आज के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ की थी। जैसे-जैसे दिन का कारोबार बढ़ता गया, वैसे-वैसे शेयर बाजार में कमजोरी भी बढ़ती गई।

अभी तक के कारोबार में आईटी और एनर्जी सेक्टर के ज्यादातर शेयरों में बिकवाली का जबरदस्त दबाव बना हुआ है। वहीं, ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में मामूली बढ़त की स्थिति नजर आ रही है। इसी तरह ऑटोमोबाइल और फार्मास्यूटिकल इंडेक्स को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। शेयर बाजार में अभी कुल 1,911 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही है। इनमें से 645 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 1,266 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

स्टॉक मार्केट के प्रमुख शेयरों की बात करें, तो सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 8 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में और 22 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान में और 32 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

अभीतक के कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एचसीएल टेक्नोलॉजी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, सन फार्मास्यूटिकल, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्री और कोल इंडिया खरीदारी के सपोर्ट से 0.90 प्रतिशत से लेकर 2.65 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर विप्रो, ओएनजीसी, अडाणी पोर्ट्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और एशियन पेंट्स के शेयर 1.33 प्रतिशत से लेकर 6.16 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 113.17 अंक की कमजोरी के साथ 57,512.74 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के साथ ही बिकवालों ने शेयर बाजार पर दबाव बना दिया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण सेंसेक्स नीचे गिरता चला गया। बीच-बीच में खरीदारों ने लिवाली करके बाजार को सहारा देने की कोशिश भी की, लेकिन सेंसेक्स की गिरावट लगातार जारी रही।

बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि सेंसेक्स की चाल नीचे की ही बनी रही। बाजार में जारी चौतरफा बिकवाली के कारण ये सूचकांक 425.10 अंक गिरकर 57,200.81 अंक तक पहुंच गया। इस गिरावट के बाद बाजार में खरीदारी के सपोर्ट से मामूली सुधार होता नजर आया। इसके बावजूद कारोबार पर बिकवाल लगातार हावी बनी रहे। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच सुबह 11 बजे सेंसेक्स 314.37 अंक की कमजोरी के साथ 57,311.54 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 36.25 अंक की कमजोरी के साथ 17,087.35 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार में लगातार बने बिकवाली के दबाव की वजह से निफ्टी की चाल भी लगातार गिरने की बनी रही। चौतरफा बिकवाली की वजह से ये सूचकांक 127 अंक गिरकर 16,996.60 अंक तक पहुंच गया।

इस गिरावट के बाद शेयर बाजार में शुरू हुई खरीदारी से निफ्टी को कुछ सहारा जरूर मिला, लेकिन बिकवाली का दबाव लगातार बना रहा। बाजार में लगातार हो रही लिवाली और बिकवाली के बीच सुबह 11 बजे ये सूचकांक 88.25 अंक की कमजोरी के साथ 17,035.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण आज प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने गिरावट के साथ ही कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 127.73 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 57,498.18 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 30.10 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,090.80 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 478.59 अंक यानी 0.84 प्रतिशत की मजबूती के साथ 57,625.91 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने 140.05 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,123.60 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *