देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

दुर्घटनावश मिसाइल चलने की घटना पर रक्षा मंत्री ने खेद जतायाए कहाण्ण्घटना को गंभीरता से लिया गया

नई दिल्लीए 15 मार्च ;ऐजेंसी सक्षम भारत । दुर्घटनावश मिसाइल चलने की घटना पर खेद प्रकट करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को संसद में कहा कि सरकार ने इस घटना को बहुत ही गंभीरता से लिया है तथा उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

इस घटना पर पहले राज्यसभा और बाद में लोकसभा में दिये गए बयान में रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत की मिसाइल प्रणाली अत्यंत सुरक्षित और भरोसेमंद है और देश का रक्षा प्रतिष्ठान सुरक्षित प्रक्रियाओं तथा मानकों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है।

उन्होंने कहाए ष्ष्9 मार्च को अनजाने में जो मिसाइल रिलीज हुईए उसके लिए खेद है।ष्ष्

रक्षा मंत्री ने कहा कि मिसाइल यूनिट के नियमित रख.रखाव और निरीक्षण के दौरान गलती से एक मिसाइल छूट गयी। उन्होंने कहा कि बाद में पता चला कि मिसाइल पाकिस्तान के इलाके में गिरी थी और यह घटना खेदजनक है।

सिंह ने कहा कि लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई नुकसान नहीं हुआ।

उन्होंने कहाए ष्ष्मैं सदन को सूचित करना चाहता हूं कि सरकार ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है और इसके लिए औपचारिक उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। इस जांच से दुर्घटना के सही कारण का पता चलेगा।ष्ष्

उन्होंने कहा कि भारत अपनी शस्त्र प्रणाली की सुरक्षा और संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। उन्होंने कहा कि वह सदन को आश्वासन देना चाहते हैं कि भारत की मिसाइल प्रणाली अत्यंत सुरक्षित और भरोसेमंद है और उसके सशस्त्र बल बेहतरीन और पूरी तरह से प्रशिक्षित तथा अनुशासित हैं।

रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि दुर्घटनावश मिसाइल दागे जाने की घटना की जांच के बाद अगर किसी तरह की खामी का पता चलता है तो सरकार उसे दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है।

गौरतलब है कि भारत ने शुक्रवार को कहा था कि दो दिन पहले पाकिस्तान में गिरी मिसाइल तकनीकी खराबी के कारण नियमित रख.रखाव के दौरान दुर्घटनावश चल गई थी।

इससे एक दिन पहले पाकिस्तान ने कहा था कि तेज गति से उड़ान वाली एक वस्तु पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में पहुंची और खानेवाल जिले में मियां चन्नू इलाके के पास गिर गई। रक्षा मंत्रालय ने घटना की जांच के लिए ष्कोर्ट ऑफ इंक्वायरीष् का भी आदेश दिया है।

बृहस्पतिवार रातए पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास के प्रभारी को ष्ष्उड़ने वाली भारतीय सुपर.सोनिक वस्तुष्ष् द्वारा उसके हवाई क्षेत्र के कथित उल्लंघन करने की बात कहते हुए इस बारे में अपना विरोध दर्ज कराया था।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा थाए ष्ष्तकनीकी खराबी के कारण नौ मार्च को नियमित रख.रखाव के दौरान दुर्घटनावश एक मिसाइल चल गई। भारत सरकार ने दुर्घटनावश मिसाइल चल जाने की घटना को गंभीरता से लिया है और उच्च स्तरीय ष्कोर्ट ऑफ इंक्वायरीष् के आदेश दिए हैं।ष्ष्

बयान में कहा गयाए ष्ष्पता चला है कि मिसाइल पाकिस्तान के एक इलाके में गिरी। यह घटना अत्यंत खेदजनक हैए राहत की बात है कि कोई जनहानि नहीं हुई।ष्ष्

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने बृहस्पतिवार शाम दावा किया था कि 124 किलोमीटर की दूरी से एक वस्तु भारत की ओर से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में पहुंची थी और यह शाम छह बजकर 50 मिनट पर मियां चन्नू इलाके में गिर गई।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *