हरियाणा न्यूज़

कुख्यात नशा रैकेट से जुड़ा तस्कर 12.7 ग्राम स्मैक व 200 ग्राम गांजा सहित काबू

कैथल, 05 अगस्त (सक्षम भारत)। एसपी विरेंद्र विज के निर्देश अनुसार पुलिस द्वारा 15 अगस्त तक नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही विशेष मुहीम के तहत नारकोटिक सैल द्वारा शाम के समय कुष्ट आश्रम के नजदीक से कुख्यात नशा रैकेट से जुड़े रोहतक निवासी तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जो अपने जीजा के घर आगे नशा बेच रहा था। आरोपी के कब्जे से पुलिस द्वारा हजारों रुपए मूल्य की 12 ग्राम 700 मिलीग्राम स्मैक तथा 200 ग्राम गांजा पत्ती बरामद की गई। व्यापक पूछताछ उपरांत आरोपी सोमवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस पीआरओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विरेंद्र विज के आदेश की अनुपालना करते हुए एंटी नारकोटिक सैल इंचार्ज सबइंस्पेक्टर बलजीत सिंह की अगुवाई में सहायक उपनिरिक्षक बलराज सिंह, एसआई जोगिंद्र सिंह, एएसआई शुभकर्ण, एचसी राज सिंह तथा सिपाही मनोज कुमार की टीम दोपहर बाद की गश्त दौरान नशा तस्करों की तलाश करते हुए सीवन बाईपास चैंक कैथल मौजूद थी। पुलिस सहयोगी गुप्त सुत्रों से उन्हें जानकारी मिली कि, कच्ची गढ़ी मौहल्ला पुरानी सब्जी मंडी रोहतक निवासी संजय पुत्र चंद्रभान अपने जीजा गुरमुख उर्फ काला पुत्र महेंद्र निवासी सिरटा रोड कैथल के मकान सामने चारपाई पर बैठकर नशीले पदार्थ बेच रहा है। पुलिस द्वारा तत्परता व मुस्तैदी का परिचय देते हुए रेडिंग पार्टी तैयार करके दबिश देते हुए चारपाई पर बैठे संदिग्ध संजय को काबु कर लिया गया। मौका पर डीएसपी एईसी कुलभूषण को बुलाकर नियमानुसार ली गई तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 12.7 ग्राम स्मैक तथा 200 ग्राम गांजा फूलपत्ती बरामद हुई। थाना शहर में मामला दर्ज कर आरोपी को मौका पर पहुंचे शहर पुलिस के एएसआई सत्यवान द्वारा एनडीपीएस एक्ट की धारा 20/21 अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *