श्वेता तिवारी ने खोली अभिनव कोहली की पोल
मुंबई, 11 मई (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी और उनके दूसरे पति अभिनव कोहली के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बीते कुछ दिनों के बीच दोनों के रिश्तों में काफी कड़वाहट आई है और दोनों के बीच काफी बयानबाजी भी हुई है। ऐक्ट्रेस अपनी बेटी पलक और बेटे रेयांश के साथ रहती हैं। वहीं, रेयांश को साथ रखने को लेकर दोनों के बीच हमेशा तनाव देखने को मिलता है। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसने अभिनव कोहली और श्वेता तिवारी के रिश्ते की पोल खोल कर रख दी है।
श्वेता तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो वीडियो शेयर किए हैं। इनमें से एक वीडियो उनकी सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज का है। इसमें आप देख सकते हैं कि अभिनव कोहली अपने बच्चे को छीनने के लिए श्वेता तिवारी से झड़प कर रहे हैं। आखिर में वह उन्हें गिराकर अपने बच्चे को छीनने में कामयाब हो जाते हैं। दूसरे वीडियो में रेयांस काफी डर हुआ और चादर के अंदर छिप रहा है तो उसे समझाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, श्वेता तिवारी ने जो सीसीटीवी फुटेज शेयर की है, उसमें किसी का भी चेहरा स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहा है।
श्वेता तिवारी ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘अब सच को सामने आने दीजिए। (मगर ये मेरे अकाउंट में ज्यादा देर तक नहीं रहेगा। मैं इसे अभी डिलीट कर दूंगी। मैं अभी इसे इसलिए पोस्ट कर रही हूं ताकि सच साम सामने आ सके) ये वजह सामने है कि मेरा बेटा अभिनव से क्यों डरता है।’
श्वेता तिवारी ने आगे लिखा, ‘इस घटना के बाद मेरा बच्चा एक महीने से अधिक समय से डरा हुआ था, वह इतना डर गया था कि रात तमें ठीक से सो भी नहीं पाता था। उसके हाथ में लगी चोट 2 सप्ताह से अधिक समय तक रही। अब भी वह अपने पापा के घर आने या उनसे मिलने से डरता है। मैं अपने बच्चे को इस मेंटल ट्रॉमा से नहीं गुजरने दे सकती। मैं उसे उसे शांत और खुश रखने की पूरी कोशिश करती हूं। लेकिन ये खतरनाक आदमी मेरे बच्चे की मेंटल हेल्थ खराब करने पर तुला है। अगर ये फिजिकल अब्यूज नहीं है तो क्या है। ये मेरी सोसाइटी की सीसीटीवी फुटेज है।’
हाल ही में अभिनव कोहली ने यह आरोप लगाया कि श्वेता तिवारी उनके बेटे रेयांश से मिलने नहीं देती हैं और उसको बीमारी की हालत में मुंबई के किसी होटल में छोड़कर चली गई हैं। इसके बाद श्वेता तिवारी ने कहा कि वह पूरी जिम्मेदारी के साथ परिवार के पास रेयांश को छोड़कर आई हैं और अभिनव कोहली पर आरोप लगाया कि वह एक गैर-जिम्मेदार पिता हैं। दरअसल, ऐक्ट्रेस रिऐलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की शूटिंग के लिए साउथ अफ्रीका गई हैं।