व्यापार

अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में स्थिर रहा

मुंबई, 30 अप्रैल (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। भारतीय रुपया शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में अमेरिकी डालर के मुकाबले पूर्वस्तर पर ही खुला और कुछ ही देर में पांच पैसे गिरकर 74.12 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। इस दौरान घरेलू शेयर बाजार में भी गिरावट का रुख रहा।

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपये में कारोबार की शुरुआत 74.03 रुपये प्रति डालर पर हुई। उसके बाद यह कुछ और गिरकर 74.12 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। यह दर पिछले दिन के उसके बंद भाव के मुकाबले पांच पैसे नीचे रही।

बृहस्पतिवार को डालर के मुकाबले रुपया 74.07 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था।

घरेलू मुद्रा शुरुआती कारोबार में 74 रुपये प्रति डालर की ऊंचाई को भी छू गई थी।

रिलायंस सिक्युरिटीज ने एक शोध पत्र में कहा है, बाजार में जोखिम को पचाने की स्थिति बढ़ी है ऐसे में इसमें गिरावट की धारणा को एक हद तक रोका जा सकता है, बहरहाल माह अंत की डालर मांग से मजबूती की धारणा पर भी काफी हद तक अंकुश लग सकता है।

इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की मजबूती को आंकने वाला डालर सूचकांक 0.02 प्रतिशत बढ़कर 90.63 पर पहुंच गया।

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा भाव 0.45 प्रतिशत गिरकर 68.25 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को बाजार से 809.37 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध लिवाली की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *