असम में भूकंप के जोरदार झटके
गुवाहाटी, 28 अप्रैल (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। असम में बुधवार को भूंकप के जोरदार झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार आज सुबह 7ः51 बजे महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गयी। भूकंप का केंद्र सोनितपुर जिला में था। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने बताया कि भूकंप का केंद्र 26.69 डिग्री उत्तरी अक्षांश तथा 92.36 डिग्री पूर्वी देशांतर में था। भूकंप के झटके गुवाहाटी में भी महसूस किए गए। भूकंप के कारण कुछ क्षति होने की भी सूचना है।