जीजा-साले को बंधक बनाकर बदमाशों ने की लूटपाट
नई दिल्ली, 31 जुलाई (सक्षम भारत)।
बाहरी उत्तरी जिले के समयपुर बादली इलाके में मंगलवार देर रात घर में घुसकर बदमाशों ने जीजा और साले के हाथ-पैर बांधकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर बदमाशों ने दोनों के साथ मारपीट भी की। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ितों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता मनीभूषण ने पुलिस को बताया कि वह सिरसपुर इलाके में रहते हैं। वह अपने जीजा नीरज कुमार एवं अन्य साथियों के साथ नर्सरी चलाता है। देर रात करीब डेढ़ बजे वह अपने जीजा के साथ घर पर था, जबकि बाकी अन्य बराबर के मकान में सो रहे थे। इसी बीच तीन-चार युवक डंडे लेकर घर में घुसे। उनमें से एक ने मनीभूषण पर हमला करते हुए कहा कि जो भी हो दे दो नहीं तो सोच लो। बदमाशों का विरोध करने पर उन्हें बांधकर पीटा गया। इस दौरान दोनों से हजारों रुपये लूट लिए।
लूटबाट के बाद भी बदमाश मौके से भागे नहीं बल्कि उन्होंने में बराबर के मकान में सो रहे लोगों की भी पिटाई की और वहां भी लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह मनीभूषण ने जीजा ने हाथ-पैर खोले। इसके बाद पुलिस को लूटपाट की जानकारी दी गई। घटना के बारे में पूछे जाने पर डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया कि पीड़ितों के बयान पर क्स दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस पीड़ितों द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।