खेल

रोनाल्डो के मैदान में नहीं उतरने पर कोरियाई प्रशंसक मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में

सोल, 29 जुलाई (सक्षम भारत)।

पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के मैदान पर नहीं उतरने से निराश दक्षिण कोरिया के लगभग 2000 फुटबाल प्रशंसक आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रहे है। कानूनी सलाहकार ने सोमवार को बताया कि पिछले सप्ताह यहां के के-लीग की टीम का सामना युवेंटस से था लेकिन रोनाल्डो एक सेकंड के लिए मैदान पर नहीं उतरे। मैदान में मौजूद लगभग 65,000 दर्शक बार-बार उनके नाम का नारा लगा रहे थे लेकिन रोनाल्डो ने इस अनसुना कर दिया। कई प्रशंसक निराशा में अर्जेंटीना के उनके प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेस्सी के नाम का नारा लगाने लगे। जब इस मैच की घोषणा की गयी थी तब आयोजकों ने बताया था कि युवेंटस इस बात के लिए तैयार है कि रोनाल्डो कम से कम 45 मिनट तक मैदान पर रहेंगे। इस मुकाबले के लिए टिकट की कीमत 25 डालर से 338 डालर तक रखी गयी थी। तीन जुलाई को टिकट की बिक्री शुरू होने के ढाई घंटे के अंदर सभी टिकट बिक गये थे। कानूनी सलाह देने वाली कंपनी म्यूंगान के वकीन किम हुन-की ने एएफपी से कहा, आयोजकों ने अगले सप्ताह तक टिकट घारकों को मुआवजा देने के लिए कोई ठोस योजना पेश नहीं की तो हम आधिकारिक तौर पर उनकी ओर से मुकदमा दायर करने की योजना बना रहे हैं। इस मैच के बाद सोशल मीडिया के जरिये प्रशंसक रोनाल्डो के खिलाफ भड़ास निकाल रहे हैं। एक प्रशंसक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, उसने 60,000 दर्शकों के साथ धोखा किया और हमें छोटा दिखाने की कोशिश की। मैं अब रोनाल्डो का प्रशंसक नहीं रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *