फ्लिपकार्ट ने बेंगलुरु में पहले फर्नीचर अनुभूति केंद्र की शुरुआत की
नई दिल्ली, 28 जुलाई (सक्षम भारत)।
फ्लिपकार्ट ने बेंगलुरु में पहले फर्नीचर अनुभूति केंद्र (एक्सपीरिएंस सेंटर) की स्थापना के साथ अपनी ऑफलाइन उपस्थिति की घोषणा की है। दिग्गज ई-वाणिज्य कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि करीब 1,800 वर्ग फुट में फैले केंद्र में ग्राहक फर्नीचर को सामने से देखकर एवं छूकर अनुभव कर सकेंगे। कंपनी के मुताबिक फ्लिपकार्ट ने यह कवायद अपने फर्नीचर स्टॉक के बारे में ग्राहकों को समझने में मदद करने एवं बिना किसी दिक्कत के खरीद एवं उन्हें घर पर लगाने को लेकर उसकी तैयारियों के बारे में लोगों को बताना है।