विश्व वन्यजीव दिवसः गोवा के मुख्यमंत्री ने वनों के संरक्षण की अपील की
पणजी, 03 मार्च (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को ‘विश्व वन्यजीव दिवस’ के मौके पर वनों को संरक्षित रखने एवं प्राचीन वनों से जुड़े आर्थिक विकास को तेज करने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
सावंत ने ट्वीट किया कि गोवा समृद्ध जैव विविधता वाला राज्य है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हम आज ‘फोरेस्ट एंड लाइवलीहुड, सस्टेनिंग पीपल एंड प्लैनेट’(वन एवं आजीविकाः लोगों एवं ग्रह को संभालने वाले) विषयवस्तु के साथ विश्व वन्यजीव दिवस मना रहे हैं।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ स्वयंपूर्ण गोवा पहल के तहत हम अपने समुदायों को हमारे प्राचीन वनों के जरिए आर्थिक वृद्धि में फिर सुधार करने में सक्षम बनाएं और आने वाली पीढ़ी के लिए उन्हें संरक्षित रखने को लेकर जागरुकता फैलाएं।’’