लुकाकु ने 32वें सेकेंड में दागा गोल, इंटर मिलान की आसान जीत
मिलान, 01 मार्च (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। रोमेलु लुकाकु ने मैच शुरू होने पर 32वें सेकेंड में गोल करने के अलावा दो अन्य गोल में भी मदद की जिससे इंटर मिलान ने जेनोआ को 3-0 से हराकर इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की।
लुकाकु के शुरुआती गोल से इंटर ने दबाव बनाया लेकिन उसे अपनी बढ़त दोगुनी करने के लिये 69वें मिनट तक इंतजार करना पड़ा। उसकी तरफ से यह गोल माटियो डॉर्मिया ने किया। स्थानापन्न अलेक्सिस सांचेज ने 77वें मिनट में तीसरा गोल किया।
इस जीत से इंटर मिलान ने दूसरे नंबर की टीम एसी मिलान पर चार अंक की बढ़त बनाये रखी। एसी मिलान ने एक अन्य मैच में रोमा को 2-1 से हराया। एक अन्य मैच में अटलांटा ने संपडोरिया को 2-0 से हराकर चैथा स्थान हासिल कर लिया।