शिल्पा शेट्टी मालदीव में यॉट पर घूमने निकलीं, डॉलफिन्स ने समंदर में दिखाई खूब मस्ती
मुंबई, 25 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। शिल्पा शेट्टी ने मालदीव वकेशन से एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें डॉलफिन्स की मस्ती भी नजर आ रही है। इस लेटेस्ट वीडियो में शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा अपने दोस्तों के साथ यॉट पर हैं और समंदर में उनके साथ-साथ डॉलफिन्स भी तैरती दिख रही हैं।
इस वीडियो में शिल्पा डॉलफिन्स को देखकर खुशी से उछलती नजर आ रही हैं। शिल्पा कहती दिख रही हैं कि डॉलफिन्स को देखने का चांस 50-50 होता है और उन्हें यह देखने को मिल गया, यह एक स्पेशल शो की तरह लग रहा है। शिल्पा शेट्टी खुद को लकी बताती हैं।
वीडियो के बैकग्राउंड में शाहरुख खान की फिल्म ‘डर’ का गाना ‘तू है मेरी किरण’ चल रहा है। इस गाने पर राज कुंद्रा शाहरुख खान का आइकॉनिक पोज देते दिख रहे हैं।
बता दें कि इस वक्त शिल्पा और राज कुंद्रा अपने कुछ क्लोज फ्रेंड्स के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वकेशन की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि वे उन पलों को काफी इंजॉय कर रहे हैं। राज कुंद्रा ने बताया है कि मालदीव उनके फेवरेट हॉलिडे डेस्टिनेशंस में से एक है।