देश दुनियानई दिल्ली न्यूज़

पांच दिन बाद कोरोना के सक्रिय मामलों में आयी कमी

नई दिल्ली, 23 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। देश में कोरोना संक्रमण के घटते-बढ़ते नये मामलों के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनामुक्त होने वालों की अपेक्षा नये मामले कम रहने से पांच दिन बाद सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी। इस बीच देश में अब तक एक करोड़ 17 लाख 45 हजार 552 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 10,584 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 10 लाख 16 हजार से अधिक हो गया है। इस दौरान 13,255 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ सात लाख 12 हजार 665 हो गयी है। इससे सक्रिय मामलों में भी पांच दिन बाद 2,749 की गिरावट हुई और इनकी संख्या अब एक लाख 47 हजार 306 रह गयी है। इससे पहले 17 फरवरी को सक्रिय मामलों में कमी हुई थी। पिछले 24 घंटों के दौरान 78 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 56 हजार 463 हो गया।
देश में रिकवरी दर घटकर 97.24 और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.34 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.42 फीसदी है।
देश का दक्षिणी राज्य केरल कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है हालांकि सक्रिय मामले 2841 कम हुए हैं और सबसे अधिक 5037 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामले घटकर 55,752 रह गये हैं वहीं कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 9.77 लाख हो गया है जबकि 16 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 4105 हो गयी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 157 सक्रिय मामले बढ़े और इनकी संख्या अब 54,306 हो गयी है। राज्य में 5035 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 19.99 लाख हो गयी है जबकि 18 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 51,806 हो गया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले घटकर 1041 रह गये हैं वहीं एक मरीज की मौत से अब तक मरने वालों की संख्या 10,901 हो गयी है जबकि 6.26 लाख से अधिक मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 25 बढ़कर 6080 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,299 हो गया है तथा अब तक 9.30 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तेलंगाना में सक्रिय मामले 151 घटकर 1697 हो गये हैं और 1627 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.94 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले घटकर 590 रह गये हैं। वहीं 71 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 8.81 लाख से अधिक हो गयी है जबकि 7167 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4091 रह गयी है तथा अभी तक 12,466 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 8.32 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले कम होकर 2366 रह गये हैं। वहीं इस महामारी से 8716 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.91 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 3440 रह गये हैं और 10,251 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.60 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले बढ़कर 3167 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.69 लाख से अधिक हो गई है जबकि 5769 मरीजों की जान जा चुकी है।
मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 2104 हो गये हैं तथा अब तक 2.53 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3854 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले घटकर 2998 रह गये हैं। राज्य में 3.04 लाख से अधिक लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं, वहीं छह और लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3806 हो गयी है।
गुजरात में सक्रिय मामले बढ़कर 1732 रह गये हैं तथा 4406 लोगों की मौत हुई है और 2.61 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले बढ़कर 561 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1536 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.60 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 3042, राजस्थान में 2785, जम्मू-कश्मीर में 1954, ओडिशा में 1914, उत्तराखंड में 1689, असम में 1092, झारखंड में 1086, हिमाचल प्रदेश में 995, गोवा में 787, पुड्डुचेरी में 663, त्रिपुरा में 391, मणिपुर में 373, चंडीगढ़ में 350, मेघालय में 148, सिक्किम में 135, लद्दाख में 130, नागालैंड में 91, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 10 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *