ओडिशा में बारूदी सुरंग में विस्फोट के कारण बीएसएफ जवान घायल
मलकानगिरि (ओडिशा), 22 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। ओडिशा के मलकानगिरि में रविवार को संदिग्ध रूप से नक्सलियों द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इस बारे में बताया।
माथिली पुलिस थाना अंतर्गत गगपद जंगल में एक अभियान के बाद सुरक्षा बलों का समूह जब लौट रहा था, तभी यह विस्फोट हुआ था।
विस्फोट में गंभीर रूप से घायल बीएसएफ जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में उसे विमान से छत्तीसगढ़ के रायपुर के अस्पताल में ले जाया गया।
मलकानगिरि के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ऋषिकेश डी खिलारी ने बताया कि जवान की हालत अब स्थिर है।
एसपी ने बताया कि पुलिस ने घटना के बाद जंगल में तलाश अभियान तेज कर दिया है।