पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार नौ वें दिन तेजी
नई दिल्ली, 17 फरवरी (ऐजेंसी/सक्षम भारत)। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में लगभग स्थिरता रहने के बावजूद घरेलू बाजार में आज लगातार नौवें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। तेल विपणन करने वाली सरकारी कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन के अनुसार राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल में 25-25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इस वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल 25 पैसे चढ़कर 89.54 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। डीजल भी 25 पैसे का छलांग लगा कर 79.95 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब तक के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी हैं। इस समय लगभग हर शहरों में दोनों ईधनों के दाम सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर चल रहे हैं नया साल पेट्रोलियम ईंधनों के लिए अच्छा नहीं रहा है। जनवरी और फरवरी में अब तक कुल मिलाकर 21 दिन ही पेट्रोल महंगा हुआ, लेकिन इतने दिनों में ही यह 05.73 रुपये महंगा हो गया है।पेट्रोल के साथ ही डीजल की कीमत भी रिकार्ड बनाने की राह पर अग्रसर है। नए साल में 21 दिनों के दौरान ही डीजल 06.08 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस तरह है।
शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 89.54 79.95
मुंबई 96.00 86.98
चेन्नै 91.68 85.01
कोलकाता 90.78 83.54